चुनाव घोषित होने से पहले ही सभी दल भरपूर उर्जा से भर जाते हैं । रैलियां , सभाएं , घर घर जाकर प्रचार , ऐसे लगता है की इनको आज सत्ता मिल जाए तो यह कुछ ही दिनों में सारी समस्याओं से छुटकारा दिला देंगे । क्या सच में इतनी ही उर्जा के साथ सरकार में आने के बाद काम होते हैं। क्या उसके बाद कोई जनता से इतना संबाद करता है। जबाब जनता को भी पता है । फिर भी सब चलेगा ऐसे ही
No comments:
Post a Comment